आज के समय में हमें कई अनोखी खबरें और बातें सुनने को मिलती रहती हैं ! जिसे सुन एक बार को हर कोई भौचक्का रह जाता है ! ऐसी बातें सुनने में जरूर अजीब लगती हैं ! लेकिन अगर उन्हें समझा जाए तो उनके पीछे की खास वजह जान हम इस बातों से सहमत हो जाते हैं ! इस तरह की बातों से सहमत हो जाते हैं ! ऐसा ही कुछ खास और अनोखा मामला सामने आया है ! जिसमें एक युवक ने पोस्ट किया है दरअसल इस पोस्ट के जरिए युवक सोशल मीडिया में अपनी मां के लिए वर्क ढूंढने की एप्लीकेशन दे रहा है ! दरअसल अपनी अकेली मां के लिए जीवनसाथी ढूंढने के लिए यह पोस्ट किया गया है !
इस पोस्ट में अपनी अकेली रह रही मां के लिए योग्य वर के लिए ऐड दी है ! बता दें कि यह मामला पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के फ्रेंच कॉलोनी में रहने वाले गौरव अधिकारी का है ! दरअसल गौरव अधिकारी ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है ! जिसमें उन्होंने अपनी 45 साल की विधवा मां के लिए वर ढूंढने की बात लिखी है ! सोशल मीडिया पर पोस्ट आते ही इस पर काफी हंगामा भी रहा है ! हर तरफ इस तरह का अनोखा पोस्ट देख लोग काफी दंग रह गए हैं ! 10 नवंबर को लिखे गए पोस्ट को अभी तक 4000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है !
अकेली अपनी माँ के लिए बेटा ढूंढ रहा है वर
इस पोस्ट को पढ़ आप भी काफी हैरान हो जाएंगे ! इस पोस्ट में गौरव अधिकारी ने अपने होने वाले पिता को लेकर कुछ बातें लिखी हैं ! और उन्होंने अपनी एक शर्त भी जाहिर की है ! बता दें कि गौरव अधिकारी ने इस पोस्ट में यह भी लिखा है कि उनके पिता की मृत्यु 5 साल पहले हो चुकी है और उनकी मां अब अकेली हैं ! दरअसल गौरव अधिकारी अपने माता-पिता का एकलौती संतान है ! जिसके वजह से वह अपनी मां के लिए वर ढूंढ रहे हैं ! क्योंकि गौरव अधिकारी सुबह घर से निकल रात को ही अपने काम से लौट कर वापस आ पाते हैं !
जिसकी वजह से वह अपनी मां के लिए हमेशा अकेला पन महसूस करते हैं ! पोस्ट में उन्होंने बताया है कि उनकी मां को गाना सुनना और किताबें पढ़ना बेहद पसंद है ! गौरव अपनी मां की इतनी परवाह करते हैं कि उन्होंने बताया कि किताबें और गाना सुनना किसी की लाइफ पार्टनर की जगह नहीं ले सकते ! हमेशा जिंदगी हमेशा हमें अच्छे से गुजारने चाहिए ! इसी बात को जानकर गौरव अधिकारी अपने पिता के लिए ऐड दे रहे हैं ! आगे उन्होंने अपनी मां को लेकर एक जानकारी दी उन्होंने कहा गौरव कि उन्हें कहा कि मेरी मां एक डोला अधिकारी है !
अपने भावी पिता को लेकर रखी ये शर्त
मैं अक्सर घर से बाहर रहता हूं ! जिसकी वजह से मेरी मां अकेली घर पर रह जाती हैं ! अपनी मां का अकेलापन दूर करने के लिए यह बेटा अपनी मां की दूसरी शादी के लिए पोस्ट डाल कर सबसे आगे अपने मां के लिए वर की तलाश कर रहा है ! इस पोस्ट के सामने आते ही गौरव के पास उनकी पिता को लेकर कई रिश्ते आए ! जिसमें डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक शामिल थे !
अब बात करें अपने भावी पिता को लेकर रखी शर्त के बारे में तो उन्होंने यह लिखा है कि उनके होने वाले पिता को आत्मनिर्भर होना जरूरी है ! और उन्होंने यह भी कहा कि लोग शायद मेरी इस पोस्ट को मजाक समझे या गलत समझे ! लेकिन मेरा इरादा नहीं बदलेगा वह अपनी मां के अकेलेपन को दूर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते रहेंगे !