बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाला अनस अंसारी बरेली से गिरफ्तार

NTN Staff
NTN Staff

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी देने के मामले में पुलिस ने अनस अंसारी को गिरफ्तार किया है। उसे उत्तर प्रदेश के बरेली से पकड़ा गया है। आरोप है कि अनस ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- बाबा की मौत मंडरा रही है। वहीं बाबा बागेश्वर ने कहा है कि वह ऐसी गीदड़ भभकियों से नहीं डरते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनस अंसारी बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा गाँव का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए लिखा था, “बाबा की मौत मंडरा रही है और वीडियो ढूँढ़ लो। बच गया साला, नहीं तो मारा जाता।” अनस ने इंस्टाग्राम पर mr_anas2332 के नाम से आईडी बना रखी है। इस चैट स्क्रीनशॉट सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी।

इस मामले में बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने कहा है कि अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काऊ बात लिखते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295 ए, 504, और आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस और इंटेलीजेंस इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है। अनस अंसारी के आतंकी संगठन से जुड़े होने तथा यह धमकी किसी के कहने पर तो नहीं दी गई है, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

वहीं जब धमकी को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मीडिया ने सवाल किया तो पहले उन्होंने इसे हँसकर टाल दिया। फिर कहा कि लिखने वाले के हाथ से अगर ईश्वर ने लिखवाया होगा तो उसे कौन रोक पाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की गीदड़ भभकियों से शेर डरा नहीं करते। अगर कभी मौका मिला तो वह ऐसे लोगों की ठठरी बाँधने के लिए बरेली जरूर जाएँगे।



Source

Copy
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content