जेवर में भाजपा की तीन सीटों पर हार का कारण बनी विधायक की पारिवारिक जिम्मेदारी

जेवर में भाजपा की तीन सीटों पर हार का कारण बनी विधायक की पारिवारिक जिम्मेदारी

जेवर में भाजपा की तीन सीटों पर हार का कारण बनी विधायक की पारिवारिक जिम्मेदारी

हाल ही में निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं। इसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बता दें जेवर में भाजपा 3 सीटो पर बुरी तरह से हारी है। और इस हार के लिए भाजपा के ज़ेवर विधायक धीरेंद्र को जिम्मेदार माना जा रहा है। यहां तक की जनता का यह भी कहना है की उन्होंने इस चुनाव में पारिवारिक जिम्मेदारी बेहतर निभाई लेकिन जहां पर भाजपा जीत सकती थी उन सीटों पर जरा भी ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं इसे लेकर विधायक ट्रोल का भी शिकार हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी इस लापरवाही को लोग पोस्ट के माध्यम से भी खूब उजागर कर रहे हैं। वही गौतमबुद्ध नगर सांसद की तारीफ भी हो रही है जहां 2018 में गौतमबुद्ध नगर से केवल 2 सीटें भाजपा ने जीती थी इस बार 10 में से 7 सीटें भाजपा ने जीती है जिसमे केवल जेवर क्षेत्र की 3 सीटों पर हार मिली है।

यहां देखी गई विधायक की दादागिरी

एक सीट रबूपुरा जिस पर विधायक धीरेंद्र के परिवार का सदस्य उनका भतीजा चेयरमैन पद से उम्मीदवार था। यहां पर विधायक ने पूरा समय दिया। इतना ही नहीं अपनी दादागिरी दिखाते हुए इन्होंने अन्य प्रत्याशियों को धमकी देकर चुनाव ही नहीं लड़ने दिया क्योंकि प्रत्याशी उनके परिवार से था। ये सब यहां की जनता का कहना है।

जहां तीन सीट हारी वहां ये रहा कारण

जेवर में निकाय चुनाव में 1,2 और 3 यहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। इसका मुख्य कारण रहा कि विधायक धीरेंद्र ने इन इलाकों में खड़े उम्मीदवारों का कोई सहयोग नहीं किया यहां तक कि यहां पर प्रचार करने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसका गुस्सा लोगो में भरा पड़ा हैं। यहां तक की भाजपा से उतरे उम्मीदवार भी अपनी हार का कारण विधायक को मान रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर हुए पोस्ट

सोशल मीडिया पर लोगों ने विधायक धीरेंद्र को लेकर कई तरह के पोस्ट किए हैं। इसमें एक पोस्ट टि्वटर आईडी बाबा बवंडर नाथ के नाम से हुआ है जिसमें जेवर की 3 सीटों पर भाजपा की हार का कारण विधायक को माना गया है। इसमें साफ कहा गया है कि भाजपा के उम्मीदवारों का सहयोग ना करना लोकतंत्र की हत्या के बराबर है। वही अन्य हुए पोस्ट में विधायक धीरेंद्र को रबूपुरा सीट पर परिवार के सदस्य के चुनाव में उतारने के बाद गुंडागर्दी करते हुए अन्य प्रत्याशियों को धमका कर चुनाव ना लड़ने की धमकी देना तक की बात कह दी गई है। अभी ये कहां तक सच है यह तभी साबित होगा जब विधायक धीरेंद्र इन पोस्ट पर कोई जवाब देंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने इस तरह के सभी पोस्ट पर चुप्पी साधी हुई है और किसी का कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसे में लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि जो पोस्ट किए जा रहे हैं उसमें कहीं ना कहीं सच्चाई है।

कुछ ऐसे थे पोस्ट

Copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *