मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, कॉन्ग्रेस की तरफ से ध्रुवीकरण की कोशिशें भी तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता ने बाबरी ढाँचे को ‘शहीद’ करार दे दिया, जिसके बाद से पूरे देश के साधु-संत गुस्से में हैं। अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा है कि इन बाबर भक्तो को वो अयोध्या में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग भगवान राम के नहीं, बल्कि विदेशी आक्रांता और ‘बलात्कारी बाबर’ के भक्त हैं।
कॉन्ग्रेस नेताओं का बाबरी प्रेम नहीं जा रहा
हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कॉन्ग्रेसी नेताओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये कितने दुर्भाग्य की बात है कि कॉन्ग्रेस नेताओं का बाबरी प्रेम नहीं जा रहा है। वो समय-समय पर खुद ही बता देते हैं कि ये राम के नहीं, विदेशी आक्रांता बाबर के भक्त हैं। ऐसे लोगों को अयोध्या के संत किसी मंदिर में नहीं जाने देंगे।
कालनेमियों-नक्कालों से सनातनियों को सावधान होने की जरूरत
उन्होंने कहा कि ये लोग शुरू से ही राम मंदिर का विरोध कर रहे थे। जब हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उसके बाद भी इन्होंने कहा था कि ये राम मंदिर अभी नहीं बने क्योंकि इससे बीजेपी को फायदा होगा। ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने की बात कर रहे थे। बाबर ने भारत में लाखों मंदिरों को तोड़ा, हमारे वेद विद्यालय तोड़े, आज उसका महिमामंडन हो रहा है। ऐसे लोगों से सतर्क होने की जरूरत है, वक्त आने पर मंदिर-मंदिर घूमने लगते हैं। ऐसे कालनेमियों और नक्कालों से सनातनियों को सावधान होने की जरूरत है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के बाबरी को शहीद बताने वाले बयान पर बिफरे अयोध्या के साधू-संत। हनुमानगढी के महंत राजूदास जी ने इन्हें अच्छा जवाब दिया है। सच्चाई तो यह है की कांग्रेस अभी भी बाबरी सोच से प्रेरित है। कांग्रेस को भारतीय संस्कृति से थोड़ा भी… pic.twitter.com/tXcnEp2Z98
— Nighat Abbass🇮🇳 (@abbas_nighat) October 28, 2023
दरअसल, शुक्रवार (26 अक्टूबर 2023) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉन्ग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने बाबरी मस्जिद के साथ शहीदी शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास वो अखबार भी है कि 6 दिसंबर को जब बाबरी मस्जिद ध्वस्त हुई, उसकी शहीदी हुई। उसके दूसरे दिन जब देश में कत्लेआम हुआ था तब इनके नेताओं ने मुरली मनोहर जोशी ने, अडवाणी जी ने कहा था कि ये काम अपराधी तत्वों ने किया था, हमने नहीं किया है। तो ये बताएँ कि ये रामेश्वर शर्मा भी उस विध्वंस में शामिल थे, तो क्या ये गुंडे हैं? इतनी हिम्मत उनको होनी चाहिए कि मंदिर तोड़ा है, मस्जिद तोड़ा है, उसे कबूलें। जिन रणछोड़दासों में इतनी हिम्मत नहीं है, उनको राम के नाम को उपयोग करने का अधिकार ही नहीं है।” सोशल मीडिया पर उनके इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
“बाबरी मस्जिद ‘शहीद’ हुई…”
सुनिए गांधी खानदान के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष का बयान…
कांग्रेसियों के मन में और जुबान पर आज भी ‘बाबरी मस्जिद शहीदी’ की पीड़ा है,
कांग्रेस की “बाबरी सोच” अब तक गई नहीं
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा… pic.twitter.com/pEb8tBPZ82
— राकेश त्रिपाठी Rakesh Tripathi (@rakeshbjpup) October 28, 2023
भाजपा ने कॉन्ग्रेस पर बोला जबरदस्त हमला
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनके इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पर पूरी कॉन्ग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए। आखिर बाबर से कॉन्ग्रेस को इतना प्रेम क्यों है’ कॉन्ग्रेस की असल बाबर भक्ति आज सामने आ गई है। यह वह लोग हैं जिनको राम मंदिर बनने से दुख हो रहा है।
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कॉन्ग्रेसियों के मन में और जुबान पर आज भी बाबरी मस्जिद शहीदी की पीड़ा है। कॉन्ग्रेस की ‘बाबरी सोच’ अब तक गई नहीं है। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कॉन्ग्रेस से बर्दाश्त नहीं हो रही है, इसलिए गाँधी परिवार के निर्देश पर कॉन्ग्रेसी ऊल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। पहले लगातार प्रयास करते रहे कि राम मंदिर न बन पाए और अब जब बन गया है तो बौखला गए हैं।