इजरायल पर गाजा पट्टी के आतंकवादी संगठन हमास के हमले में अब तक सैड़कों लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी की नाकेबंदी कर दी है और वो अब हमास के सफाए का अभियान चला रहा है। लेकिन इजरायल पर अब भी हमास के आतंकी रॉकेटों से हमले कर रहे हैं। दुनिया भर के तमाम देश इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें वहाँ से निकालने का अभियान चला रही है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ चलाया है, जिसके तहत इजरायल से दूसरी फ्लाइट दिल्ली पहुँची है। इस फ्लाइट के जरिए 235 लोगों का समूह दिल्ली पहुँचा, जिनका विदेश मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान कई राज्यों के प्रतिनिधि भी दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
Received the second batch of Indians from Israel.
Heartening to note that they are very appreciative of GoI’s swift response #OperationAjay and @MEAIndia for smooth coordination. pic.twitter.com/OEpiBk1Yfb— Dr. Rajkumar Ranjan Singh (@RanjanRajkuma11) October 14, 2023
इजरायल से लौटने वालों में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स, 2 नवजात बच्चे भी आए
विदेश मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से भारत पहुँची दूसरी फ्लाइट में 235 लोग सवाल थे, इसमें से 135 छात्र हैं। इनमें 2 नवजात बच्चे भी शामिल हैं। विदेश मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने बताया कि इजरायल में 18000 भारतीय रह रहे हैं। सरकार उन्हें निकालने में जुटी है।
#WATCH | Delhi: MoS MEA Rajkumar Ranjan Singh says, “We are facilitating about 235 passengers from Israel…We will continue (the operation Ajay). There are about 18,000 Indian citizens there. This is the second phase, so we are helping them…” https://t.co/DpnETnqsYx pic.twitter.com/bSGFKGGCyV
— ANI (@ANI) October 14, 2023
वंदे मातरम की गूँज
इजरायल से दिल्ली आई फ्लाइट में पूरे रास्ते भारत का गौरवगान दिखा। हर भारतीय जो इजरायल से सुरक्षित भारत लाया गया है, वो बेहद गर्वित महसूस कर रहा है, क्योंकि एक तरफ तो दूसरे देश प्लानिंग ही करते रहे हैं, तो दूसरी तरफ भारत तुरंत एक्शन लेता है। फ्लाइट में सवाल एक व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया है, जो वायरल हो रहा है।
#WATCH | Chants of ‘Vande Mataram’ by passengers on the second flight carrying 235 Indian nationals from Israel. The flight landed at Delhi airport today
(Video Source: Passenger) pic.twitter.com/gAf8dkRocN
— ANI (@ANI) October 14, 2023
भारत लाए गए लोग जता रहे आभार
इजरायल से भारत पहुँचे लोगों ने भारत सरकार का आभार जताया है। एक व्यक्ति ने कहा कि हम भारत पहुँच कर बहुत खुश हैं। भारत सरकार और विदेश मंत्री एस जयशंकर बहुत बेहतर काम कर रहे हैं। इजरायल से लौटे युवक ने पीएम मोदी ने ऑपरेशन अजय को बेहतरीन कदम बताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार, विदेश मंत्री और इजरायल में भारतीय दूतावास को धन्यवाद कहा और बताया कि अभी बहुत सारे युवा छात्र वहाँ अटके हुए हैं।
#WATCH | An Indian national who returned from Israel says, “This is a good initiative. I thank the government, our Prime Minister Narendra Modi, the External Affairs Minister and our embassy in Israel…. Many students were panicking and feared if they would come back or not…” pic.twitter.com/Sq15PvAr7m
— ANI (@ANI) October 14, 2023
क्या है ऑपरेशन अजय?
इजरायल पर हमास के हमले के बाद अब इजरायल युद्ध की घोषणा कर चुका है। इजरायल पर वेस्ट बैंक, लेबनान के साथ ही सीरिया तक से रॉकेट बरसाए गए। इजरायल में काफी नुकसान हुआ, जिसके बाद कई देशों ने अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने का फैसला किया है। भारत सरकार अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय चला रही है, जिसके तहत पहली फ्लाइट गुरुवार ( 13 अक्टूबर 2023) की सुबह भारत पहुँची थी। पहली फ्लाइट में कुल 212 लोगों को इजरायल से लाया गया। ये ऑपरेशन तब तक चलता रहेगा, जबतक इजरायल से सभी 18,000 भारतीयों को सुरक्षित नहीं कर लिया जाता।