दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी है। मृतक का नाम मुकेश है जो मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। घटना सोमवार (30 अक्टूबर, 2023) की है। आतंकियों की तलाश में पुलिस और पैरामिलिट्री ने इलाके को घेर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला पुलवामा के नौपोरा इलाके का है। यहाँ के तुमची क्षेत्र में सोमवार को पुलिस को एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल की पहचान मुकेश के तौर पर की। उत्तर प्रदेश से मजदूरी करने आए मुकेश को गोली लगी थी। पुलिस घायल को अपने साथ अस्पताल ले जाने लगी। रास्ते में मुकेश ने दम तोड़ दिया। मुकेश की हत्या आतंकियों द्वारा किए जाने की आशंका है। पुलिस ने पैरामिलिट्री के साथ मिल कर इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
#Terrorists fired upon one labourer identified as Mukesh of U.P in Tumchi Nowpora area of #Pulwama, who later on succumbed to his injuries. Area #cordoned off. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 30, 2023
इस मामले में कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें हमलावरों की पहचान में जुटी हुई हैं। जाँच और कार्रवाई के लिए ADG स्तर के अधिकारी की टीम काम पर लगाई गई है। DGP का दावा है कि जाँच दल को पुख्ता सबूत मिले हैं।
#WATCH | On the targeted killing of a labourer by terrorists in J&K’s Pulwama, DGP Dilbag Singh says, “I am confident that police will identify & nab those involved in yesterday’s incident (in Srinagar, where a police inspector was attacked by terrorists) and today’s killing of a… pic.twitter.com/4bWP2Gswbs
— ANI (@ANI) October 30, 2023
1 दिन पहले इंस्पेक्टर को बनाया था निशाना
आतंकियों द्वारा उन्नाव जिले के मुकेश की हत्या से 1 दिन पहले कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस के एक इंस्पेक्टर को निशाना बनाया था। घटना श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र की है जहाँ पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद कुछ बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मसरूर अहमद का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इंस्पेक्टर पर हमला करने वालों की तलाश की जा रही है।
पहले भी हुए हैं गैर प्रदेशों से आए लोगों पर हमले
बताते चलें कि कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले की ये पहली घटना नहीं है। इस से पहले भी सिलसिलेवार ढंग से गैर-मुस्लिम व्यापारियों को निशाना बनाया गया था। गुरुवार (13 जुलाई, 2023) को शोपियाँ के गगरान गाँव में 2 नकाबपोश आतंकियों ने बिहार के मजदूर पिंटू, हीरालाल और अनमोल को गोली मार दी थी। तीनों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इसके अलावा अक्टूबर 2022 को शोपियां में उत्तर प्रदेश के कन्नौज से कमाने गए मजदूर मोनिश कुमार और राम सागर पर ग्रेनेड फेंका गया था। इस हमले में दोनों की मौत हो गई थी। इस हमले को इमरान बशीर गनी ने अंजाम दिया था जिसका संबंध लश्कर-ए-तैय्यबा से पाया गया था। आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया था।