महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार (20 अक्टूबर 2023) को फिलिस्तीन के समर्थन में कट्टर मुस्लिम भीड़ ने प्रदर्शन किया। इस भीड़ का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी कर रहे थे। इस दौरान मौजूद लोगों ने इजरायल के विरोध में नारेबाजी की। इसी के साथ AMU की तरह यहाँ भी ‘लब्बैक या अक्सा’ और ‘तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाह इल्ललाह’ के नारे लगे। इसी कार्यक्रम में अबू आज़मी ने राम मंदिर पर भी टिप्पणी की।
सोशल मीडिया के X प्लेटफॉर्म पर अफ़जाल ने अपने हैंडल @afzalstxr से इस प्रर्दशन के वीडियो 20 अक्टूबर को रात लगभग 11:40 पर शेयर किया है। इस वीडियो में कैप्शन के तौर पर उन्होंने मुंबई वालों को एकजुट होकर फिलिस्तीन के साथ खड़ा बताया है। साथ ही उन्होंने 2 बार फ्री फिलिस्तीन लिखते हुए ट्विटर पर गाजापट्टी से जुड़े वायरल टैग भी लगाए हैं। इन टैग में बमबारी में ध्वस्त अस्पताल का भी जिक्र है, जिसके लिए इजरायल ने हमास को जिम्मेदार ठहराया है।
Mumbai🇮🇳..
The Mumbaikar Are United To Support Palestine 🇵🇸 With Voices Rising Together,
“Free, Free Palestine!”#FreePaleastine#Palestine #GazaHospitalAttack #GazaHospital #SupportGaza pic.twitter.com/bxr1QRquo2— Afzaaal (@afzalstxr) October 20, 2023
18 सेकंड लम्बे इस वीडियो में भीड़ में कई लोग फिलिस्तीन के झंडे लहराते दिखाई दे रहे। पहले काफी देर तक नारेबाजी में ‘लब्बैक या अक्सा’ बोला जाता है। इसका हिंदी में अर्थ है कि ‘अल अक्सा मस्जिद, मैं तुम्हारे लिए हाजिर हूँ।’ वहीं इसी वीडियो के अंत में भीड़ ने ‘तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाह इल्ललाह’ का नारा लगाया।
नीचे लगे दूसरे वीडियो में और भी स्पष्ट सुना जा सकता है। इसमें बोला जा रहा है: “तेरा-मेरा रिश्ता क्या, ला इलाह इल्ललाह… गाजा से है रिश्ता क्या, ला इलाह इल्ललाह।”
EXCLUSIVE:
Mumbai: Thousands gathered in a protest called by SP MLA Abu Azmi for Palestine.
Slogans like “Tera mera rishta kya, Gaza se rishta kya… La ilaha illallah…” raised during this peaceful protest.
Similar slogans were also raised in Aligarh Muslim Uni & Bengaluru. pic.twitter.com/QjT68bR1Md
— Error 404 (@jxh45) October 21, 2023
ला इलाह इल्ललाह मुस्लिमों के कलमा तय्यब से ली गई एक लाइन है। इसका मतलब है कि अल्लाह के सिवाय कोई और पूजा या इबादत करने योग्य नहीं है। इस नारेबाजी का अर्थ होता है कि ‘हम कलमे की बुनियाद पर एक हैं।’
3 दिन पहले ही किया था प्रदर्शन का एलान
फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी के साथ हुए इस प्रर्दशन की घोषणा सपा नेता अबू आज़मी ने 17 अक्टूबर को ही कर दी थी। तब उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए मुंबई के मरीन लाइन क्षेत्र में शाम 7 बजे सभी से इस्लाम जिमखाना पर जमा होने की अपील की थी। अबू आज़मी द्वारा शेयर हुए पोस्टर का स्लोगन था, “फिलिस्तीन के लिए दुआ करें।”
A public meeting for Dua, for the people of Palestine, and to raise our voice against the violent oppression and illegal occupation by Israel in Palestine.
Join us on 20th Oct, 2023 at 7 PM @ Islam Gymkhana, Marine Lines, Mumbai.@MilliTahreek #PrayForPalestine #FreePalestine… pic.twitter.com/yOLJbQylfT
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) October 17, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रदर्शन में अबू आज़मी ने भगवान राम के मंदिर पर टिप्पणी की और अपनी आस्था मस्जिद में दिखाई। साथ ही आज़मी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के खिलाफ भी बयानबाजी की थी।
AMU से लेकर झारखंड तक एक जैसे नारे
इससे पहले फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिम भीड़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) और झारखंड के जमशेदपुर में नारेबाजी कर चुकी है। AMU में भी इसी तरह ‘तेरा मेरा रिश्ता क्या ला इलाह इल्ललाह’ के नारे लगे थे। वहीं ‘लब्बैक या अक्सा’ का नारा न सिर्फ मुंबई, AMU और झारखंड में लग रहा बल्कि इसे दुनिया के कई देशों में हो रहे प्रदर्शनों में सुना जा सकता है।