कारोबारी रतन टाटा ने उन व्हाट्सएप्प मैसेज और झूठी खबरों का खंडन किया है जिनमें उनके द्वारा अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को ₹10 करोड़ रुपए दिए जाने की बात कही गई है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी कोई सलाह देने की खबरों का भी खंडन किया है।
रतन टाटा ने लिखा, “मैंने ICC या अन्य किसी क्रिकेट संस्था को किसी भी खिलाड़ी को जुर्माना या पुरस्कार देने सम्बन्धी कोई राय नहीं दी है। मेरा क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है। कृपया ऐसे व्हाट्सएप्प फॉरवर्ड और इस तरह की वीडियो पर कभी विश्वास ना करें जब तक कि वह मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से ना आएँ।”
I have made no suggestions to the ICC or any cricket faculty about any cricket member regarding a fine or reward to any players.
I have no connection to cricket whatsoever
Please do not believe WhatsApp forwards and videos of such nature unless they come from my official…
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 30, 2023
रतन टाटा को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी है क्योंकि कुछ यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने यह झूठी जानकारी डाली थी कि उन्होंने राशिद खान को भारतीय तिरंगा लहराने के लिए ₹10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
इन वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया था कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच के बाद अफगानिस्तान के जीतने पर राशिद खान ने भारतीय झंडा लहराया। इस पर पाकिस्तान ने ICC से इसकी शिकायत की और ₹55 लाख का जुर्माना उन पर लगाया लेकिन रतन टाटा ने उन्हें ₹10 करोड़ देने की घोषणा की है।
यूट्यूब पर ‘क्रिकेट ग्लोबल’ नाम के एक चैनल ने यह झूठी जानकारी फैलाई थी जबकि ‘X’ (पहले ट्विटर) पर भी कुछ लोगों ने इस संबंध में पोस्ट किए थे। अब रतन टाटा ने यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने राशिद खान को कोई पुरस्कार देने की घोषणा नहीं की है।
I congratulate Sri Ratan Tata for extending financial support to cricketer Rashid khan who has been fined ₹55 lacs by ICC for braving Bhartiya flag on his chest while celebrating victory over Pakistan. OUR SICKULAR JOURNALIST are silent over this.
— Mahesh (@mahesh_2901) October 27, 2023
Pakistan Complain to ICC aganist Rasid Khan during his victory celebration with indian flag ICC fine 55 lakh aganist Rasid Khan but Ratan Tata declare 10 crore to Rasid Khan
— Guruprasad Mohanty (@Gurupra62640661) October 25, 2023
रतन टाटा के बारे में यह दावा इसलिए भी तेज़ी से फैला क्योंकि वह देशभक्ति के काम करने के लिए जाने जाते रहे हैं और उनके संबंध में ऐसी कई कहानियाँ सोशल मीडिया पर घूमा करती हैं। इनमें से कुछ कहानियाँ सच तो कुछ कहानियाँ झूठी होती हैं।
I request netizens to please stay aware. I have no associations with cryptocurrency of any form. pic.twitter.com/LpVIHVrOjy
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) June 27, 2023
रतन टाटा के नाम से ऐसे दावों का फैलाया जाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले जून माह में ही उन्होंने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट करके बताया था कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में कोई निवेश नहीं किया है। उनके बारे में यह झूठी खबरें फैलाई जा रहीं थी कि उन्होंने एक नया निवेश क्रिप्टोकरेंसी में किया है।