बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी देने के मामले में पुलिस ने अनस अंसारी को गिरफ्तार किया है। उसे उत्तर प्रदेश के बरेली से पकड़ा गया है। आरोप है कि अनस ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- बाबा की मौत मंडरा रही है। वहीं बाबा बागेश्वर ने कहा है कि वह ऐसी गीदड़ भभकियों से नहीं डरते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनस अंसारी बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा गाँव का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए लिखा था, “बाबा की मौत मंडरा रही है और वीडियो ढूँढ़ लो। बच गया साला, नहीं तो मारा जाता।” अनस ने इंस्टाग्राम पर mr_anas2332 के नाम से आईडी बना रखी है। इस चैट स्क्रीनशॉट सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी।
*हिंदू राष्ट्र की हुंकार.. बाबा के दुश्मनों की भरमार
*मर्डर की दी धमकी.. धरा गया अनस अंसारी
*बाबा बागेश्वर की जान के कितने दुश्मन?#bababageshwardham #dhirendrakrishnashastri
https://t.co/aaFPHEmYQl— India TV (@indiatvnews) September 4, 2023
इस मामले में बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने कहा है कि अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काऊ बात लिखते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295 ए, 504, और आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस और इंटेलीजेंस इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है। अनस अंसारी के आतंकी संगठन से जुड़े होने तथा यह धमकी किसी के कहने पर तो नहीं दी गई है, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
वहीं जब धमकी को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मीडिया ने सवाल किया तो पहले उन्होंने इसे हँसकर टाल दिया। फिर कहा कि लिखने वाले के हाथ से अगर ईश्वर ने लिखवाया होगा तो उसे कौन रोक पाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की गीदड़ भभकियों से शेर डरा नहीं करते। अगर कभी मौका मिला तो वह ऐसे लोगों की ठठरी बाँधने के लिए बरेली जरूर जाएँगे।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उदय स्टालिन सनातन धर्म पर टिप्पणी और मुस्लिम युवक अनस अंसारी की धमकी पर दिया बयान
@DhirendraSastBa #उदय_निधि_को_गिरफ्तार_करो #indiastandwithudaystalin #Speaking4India #SanatanaDharma #UdhayanidhiStalin #Dhirendrashastri #viral pic.twitter.com/nuTD3zmG7M— Shailendra Singh (@Shailendra97S) September 4, 2023