तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके के मुखपत्र ‘मुरासोली’ के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से अश्लील वीडियो शेयर की गई हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है। इस मामले में नेटिजेन्स का कहना है कि पेरियार की विचारधारा को मानने वाले लोग ऐसे ही होते हैं।
दरअसल, मुरासोली एक तमिल अखबार है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने साल 1942 में इसकी शुरुआत की थी। इसके फेसबुक पेज पर 16 हजार लाइक्स और 22000 फॉलोअर्स हैं। 5 अक्टूबर को ‘मुरासोली’ के फेसबुक पेज पर दो स्टोरीज शेयर की गई हैं। इसमें महिलाओं को नग्न अवस्था मे दिखाया गया है।
इसको लेकर तमिलनाडु भाजपा के सचिव एसजी सूर्या ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “डीएमके के आधिकारिक समाचार पत्र मुरासोली के फेसबुक स्टेटस पर पोर्न वीडियो अपलोड किया गया है। यह क्या है सीएम एमके स्टालिन और उदयनिधि स्टालिन?”
#DMK’s official newspaper #Murasoli uploads porn videos as Official Facebook status.
Whats this Mr. CM @mkstalin & Mr.@Udhaystalin ?
Video Credits – @itisatp !
*Video blurred for profanity. pic.twitter.com/ctnSZOo0cb
— Dr.SG Suryah (@SuryahSG) October 6, 2023
बता दें कि एसजी सूर्या का ट्वीट सामने आने के बाद ऑपइंडिया ने मुरासोली की वेबसाइट चेक की। इसमें दाएँ कोने पर अखबार के सोशल मीडिया हैंडल मिले। फेसबुक आइकन पर क्लिक करने पर, ‘मुरासोली’ का आधिकारिक फेसबुक पेज खुल रहा है। इस पेज की स्टोरी खँगालने पर दो पोर्न क्लिप दिखाई दी। खबर लिखे जाने तक दोनों पोर्न वीडियो स्टोरी पर नजर आ रहे थे। इसको लेकर अब तक ‘मुरासोली’ या डीएमके की ओर से स्पष्टीकरण या माफीनामा जारी नहीं किया गया है।
डीएमके के मुखपत्र के फेसबुक पेज द्वारा अश्लील वीडियो शेयर करने पर एक यूजर ने लिखा, “अजीब बात यह है कि इन लोगों ने अब तक यह स्टोरी नहीं हटाई है। यह कैसी राजनीतिक पार्टी है। पेरियार की विचारधारा को मानने वाले दूषित लोग इस तरह की हरकतें करते हैं। यह आश्चर्य की बात नहीं है।”
Weird thing is, they still didn’t remove it..
What kind of political party is this🤣
Perverts following Periyar ideology. Not surprised— CarpeR (@RouthSubhodeep) October 6, 2023
एक अन्य एक्स यूजर ने भी लिखा, “दूषित पेरियार की विचारधारा का अनुसरण करने वाले दूषित लोग।”
Perverts following pervert Periyar ideology
— भारतीय Engineer 🇮🇳 🚩🕉️ (@NxtGenEngineer) October 6, 2023
बता दें कि डीएमके तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी है। सीएम एमके स्टालिन पार्टी के मुखिया हैं। यह वही पार्टी है जिसके मंत्री और एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया बताते हुए खत्म करने की बात कही थी।