सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने उनके पालतू कुत्ते को चुरा लिया है। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके कुत्ते को कैद कर लिया गया है। अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनके एक हितैषी ने उन्हें जानकारी दी है कि उनके कुत्ते ‘हेनरी’ को जानबूझकर टेलीग्राफ लेन आवास में कैद कर के रखा गया है, ताकि CBI को भीतर घुसने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि ‘हेनरी’ एक रोटवीलर नस्ल का बड़ा कुत्ता है, जो वैसे तो सीधा-सादा है, लेकिन वो मजबूत रक्षात्मक स्वभाव का भी है। उन्होंने कहा कि वो उसकी सुरक्षा को लेकर सही में चिंतित हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल से भी शिकायत की है। वहीं उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिख कर खुद की जान को भी खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि वो एक चिंताजनक परिस्थिति में ये पत्र लिख रहे हैं।
A well-wisher has told me that Henry is being kept deliberately locked up inside the Telegraph Lane residence to deter CBI from entering.
Henry is a large Rottweiler, and although gentle, but he does possess a strong protective instinct.
I am now truly fearful for HIS safety.
— Jai Anant Dehadrai (@jai_a_dehadrai) October 21, 2023
पुलिस को भेजे गए पत्र में जय अनंत देहाद्राई ने लिखा है कि CBI को उन्होंने जो शिकायत भेजी गई थी उसके बाद से उन्हें खतरा है। उन पर शिकायत वापस लेने के दबाव बनाए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें नुकसान पहुँचाने की धमकियाँ दी गईं, फिर भी वो तैयार नहीं हुए। उन्होंने बताया कि शिकायत वापस लेने पर उनका कुत्ता वापस करने का वादा भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधियों को दबाने के लिए अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करना महुआ मोइत्रा की पुरानी आदत रही है।
वकील ने बाराखंभा रोड पुलिस थाने के SHO महावीर सिंह पर महुआ मोइत्रा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि महावीर सिंह ने उन्हें 8 बार फोन कॉल किया और कहा, ‘दबाना पड़ेगा (मामले को)’। साथ ही महुआ मोइत्रा की शिकायतों पर आधार बना कर उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी। उन पर डील करने के दबाव बनाए गए। उन्होंने बताया कि उन्हें अनजान नंबरों से धमकियाँ भी आ रही हैं। उन्होंने अपने चैंबर के सहयोगी वकीलों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है।