प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (29 अक्टूबर, 2023) को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित किया है। यह ‘मन की बात’ का 106वाँ संस्करण था। प्रधानमंत्री ने इस दौरान स्वदेशी सामान खरीदने की अपील, अमृत कलश से लेकर सरदार पटेल की जयंती जैसे विषयों पर बात की।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि जब भी कहीं घूमने जाएँ तो वहाँ के स्थानीय कलाकारों से अपने बजट के एक हिस्से का सामान ज़रूर खरीदें। प्रधानमंत्री ने अपील की कि इस बार त्योहारों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत देश में बने उत्पाद खरीदें।
उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ की यह भावना मात्र त्योहारों तक सीमित ना रहे। यह विजन केवल रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों से सामान लेने तक सीमित ना रहे। हमें ऐसे सामानों को अपनाना होगा जो कि बड़े ब्रांड भारत में ही तैयार कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने स्वदेशी भुगतान माध्यम UPI को बढ़ाने की अपील भी की और इसकी सेल्फी ‘नमो एप’ पर साझा करने को कहा।
Like every time, this time too, during festivals, our priority should be ‘Vocal for Local’. #MannKiBaat pic.twitter.com/ZbCiIqBN71
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके पश्चात आगामी 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के विषय में भी बताया। 31 अक्टूबर को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पूरे देश से एकत्र की गई मिट्टी को विशाल भारत कलश में डाला जाएगा और इसी मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर को देश में पिछले ढाई वर्ष से चल रहे ‘आजादी का अमृत’ कार्यक्रम का समापन होगा।
Thousands of Amrit Kalash Yatras are now reaching Delhi. The soil will be put in an enormous Bharat Kalash and with this sacred soil, ‘Amrit Vatika’ will be built in Delhi. #MannKiBaat pic.twitter.com/dHDCpZarmL
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
31 अक्टूबर को ही एक नए संगठन की स्थापना की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि 31 अक्टूबर के लिए देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (MYBharat) नाम के संगठन की नीँव रखी जाएगी। इस संगठन के माध्यम से देश के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
MYBharat will provide an opportunity to the youth of India to play an active role in various nation building events. This is a unique effort of integrating the youth power of India in building a developed India. #MannKiBaat pic.twitter.com/lziVSWl2kv
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को भी श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की 31 अक्टूबर को पुण्यतिथि होती है। उन्हें इसी दिन वर्ष 1984 में उनके ही सिख अंगरक्षकों ने मार दिया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान दो ऐसे व्यक्तियों के विषय में बात की जो साहित्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इसमें पहला नाम तमिल की लेखिका शिवशंकरी का है जो कि पूरे भारत भर में घूम कर अन्य भाषाओं के साहित्य का अनुवाद कर रही हैं। वह 18 भाषाओं के साहित्य का अनुवाद कर चुकी हैं।
An inspiring endeavour related to the glorious heritage of Tamil Nadu. #MannKiBaat pic.twitter.com/26hLnTcf0R
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
इसके अतिरिक्त, तमिलनाडु के ही ए के पेरूमल के बारे में भी प्रधानमंत्री ने बात की। वह तमिलनाडु में अलग अलग जगह घूम कर लोक कलाओं के बारे में लिखते हैं और उसे अपनी किताब का हिस्सा बनाते हैं। वह इस क्रम में 100 से अधिक किताबें लिख चुके हैं।
India has a rich history of tribal warriors. #MannKiBaat pic.twitter.com/mwsep9Q9cD
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
आगामी माह नवम्बर में 15 तारीख को मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस के विषय में भी प्रधानमंत्री ने बात की। उन्होंने भगवन बिरसा मुंडा के विषय में बात करते हुए उनके साहस की प्रसंशा की और उनके अंग्रेजों के विरोध का उल्लेख किया। उन्होंने टंट्या भील, सिद्धो कान्हू जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का भी उल्लेख किया और युवाओं से इन विभूतियों के विषय में जानने की अपील की।
India has a rich history of tribal warriors. #MannKiBaat pic.twitter.com/mwsep9Q9cD
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भारतीय पैरालम्पिक टीम के चीन के हांगझाऊ में पैरा एशियन गेम्स में प्रदर्शन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत ने इन खेलों में 111 पदक जीत कर इतिहास रच दिया है।
India has created a history by winning 111 medals in the Para Asian Games. Our country has excelled in Special Olympics World Summer Games as well. #MannKiBaat pic.twitter.com/a4kKWdZ0ih
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
प्रधानमंत्री ने गुजरात के अम्बादेवी मंदिर में कबाड़ से बनाई गई प्रतिमाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने वेस्ट सामान से कलाकृतियाँ बनाने की अपील की।
Amba Ji Temple is an important Shakti Peeth, where a large number of devotees from India and abroad arrive to have a Darshan.
On the way to Gabbar Parvat, there are sculptures of various Yoga postures and Asanas. Here is why these sculptures are special… #MannKiBaat pic.twitter.com/1mY167jpCe
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
इस वर्ष देश महान महिला संत मीराबाई की 525वीं जन्म जयंती मना रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह संगीत, कविताओं और भक्ति जैसे समर्पण के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि वह देश की महिलाओं की प्रेरणा पुंज हैं।
Mirabai is an inspiration for the women of our nation. #MannKiBaat pic.twitter.com/wOOwzpFrUh
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
उन्होंने 31 अक्टूबर को होने ‘रन फॉर यूनिटी’ के में लोगों से शामिल होने की अपील भी की और दीवाली के समय लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की।