दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में भारत के दो सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और गौतम अडानी आगे आ गए हैं। मंगलवार को दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट आई, लेकिन फिर भी वे अमीरों की रैंकिंग में एक स्थान आगे बढ़ गए हैं।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Networth) दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स से 11वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वहीं, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani Networth) दुनिया के 14वें सबसे अमीर शख्स से दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क 207 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति कितनी है?
मंगलवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 133 मिलियन डॉलर की गिरावट आई और यह 103 बिलियन डॉलर रह गई। इससे पहले रैंकिंग में उनसे आगे रहे कार्लोस स्लिम की नेटवर्थ में मंगलवार को 2.99 अरब डॉलर की गिरावट आने के बाद अंबानी रैंकिंग में आगे बढ़ गए। इस साल अब तक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 6.32 अरब डॉलर बढ़ी है। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (RIL Share Price) 1.43 फीसदी या 39.85 रुपये की गिरावट के साथ 2747.65 रुपये पर बंद हुए।
गौतम अडानी के पास कितनी संपत्ति?
गौतम अडानी की संपत्ति में मंगलवार को 1.99 अरब डॉलर की गिरावट आई। इससे उनकी नेटवर्थ गिरकर 94.5 अरब डॉलर हो गई. मंगलवार को रैंकिंग में उनसे आगे रहने वाले शख्स की नेटवर्थ में 4.80 अरब डॉलर की गिरावट आने के बाद अडानी रैंकिंग में आगे बढ़ गए। फिलहाल अडानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स हैं. इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 10.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मंगलवार को अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में गिरावट देखी गई.