FIR lodged against Sahil Khan: बॉलीवुड एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) इन दिनों काफी मुश्किलों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल एक्टर पर हाल ही में एक FIR दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार एक्टर पर एक महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट करने के साथ-साथ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप लगा है. इसके अलावा साहिल खान पर महिला को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है.
एक्टर पर लगा ये आरोप
जानकारी के अनुसार एक्टर पर ये एफआईआर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है. वहीं एफआईआर के अनुसार ओशिवारा की रहने वाली शिकायतकर्ता के मुताबिक उनका फरवरी 2023 में एक जिम में पैसों की वजह से एक महिला से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद आरोपी महिला और साहिल खान ने शिकायतकर्ता के साथ बुरा व्यवहार किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. इस खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मच गया है.
इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
बता दें कि साहिल खान पर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में महिला की शिकायत पर धमकी और अपमान के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला का शिकायतकर्ता के पति के साथ संबंध था और उसने उसके खिलाफ एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था.
बता दें कि साहिल खान ‘स्टाइल’, ‘एक्सक्यूज मी’, ‘अलादीन और रामा: द सेवियर’ जैसी फिल्मों में नडर आ चुके हैं. हालांकि इन दिनों वो फिल्मों से दूर अपना बिजनेस संभाल रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां वो अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
यह भी पढ़ें –