Amitabh Bachchan Show KBC 14: अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी हो रही है. ऐसे में बिग बी कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 लेकर दर्शकों के सामने जल्दी वापसी करेंगे. फिलहाल शो के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.लेकिन इस वक्त केबीसी के रास्ते पर थोड़ी मुश्किलें दिख रही हैं.
दरअसल, केबीसी शो जिस टाइम पर टेलीकास्ट किया जाता है उस समय पर पहले से ही दो शोज टेलीकास्ट किए जा रहे हैं. ऐसे में अब अमिताभ बच्चन का शो आ रहा है तो इन दोनों शोज का क्या होगा? क्या सोनी के ये दो शोज बंद कर दिए जाएंगे? इस बारे में मेकर्स ने क्या कहा आइए जानते हैं.
KBC 14 के टाइम पर इन शोज को मिला है स्लॉट
बिग बी का शो केबीसी 14 का अब तक टेलीकास्ट का समय 9 से 10 या 10.30 रहा है. वहीं इस समय पर चैनल पर पहले से ही शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ और ‘कथा अनकही’चल रहा है. ये दोनों ही शो इस स्लॉट पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
अदनान खान और अदिती देव शर्मा का शो कथा अनकही एक तुर्किश सीरीज की एडप्टेशन है. इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. मेच्योर ऑडियंस के लिए बनाए गए इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं कि ये शो अमिताभ बच्चन के शो के चलते बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा और तेज हो गई है.
Nhi ho rha#kathaankahee aur trp ki wajah se nhi kbc ki wajah se rumour h online me 2 week se top 2 me usse phle 2 week lgatar no.1 pr tha pic.twitter.com/v9aoVYjnl6
— صدف خان (@zabeerxadisha) April 19, 2023
रवि भूषण ने फैंस को बताई सच्चाई
वहीं शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 भी इस वक्त ऑडियंस का फेवरेट शो बनकर उभरा है. हाल ही में शो पर नई कास्ट ऐड की गई है. रणदीप राय, नीति टेलर और एक्टर लीनेश शो में मेन लीड प्ले कर रहे हैं. तीनों को पीहू, प्राची और राघव के रोल में बहुत पसंद किया जा रहा है. इस शो को लेकर भी रूमर्स हैं कि इस शो का भी जल्दी एंड कर दिया जाएगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक चैट स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है जिसे कथा अनकही शो के डायरेक्टर रवि भूषण का बताया जा रहा है.
इस स्क्रीन शॉट के मुताबिक डायरेक्टर रवि भूषण ने ऑडियंस के बीच चल रही इस हवा को साफ करते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला. रवि भूषण के मैसेज चैट का एक स्क्रीन शॉर्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया है. भूषण की चैट पर लिखा हैै- ‘हम ऑफ एयर नहीं हो रहे हैं. पता नहीं किसने इस गलत खबर को फैलाया और क्यों?’ अब केबीसी शो की वजह से इन दोनों शोज पर कोई आंच आती है या नहीं ये को वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें : बर्थडे पर बार्बी डॉल बनकर पहुंचीं देबीना बनर्जी, पति की आंखों में डूबकर क्लिक कराईं पिक्स