Shehnaaz Gill On Salman Khan: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें उन्होंने सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर किया है. रिएलिटी शो बिग बॉस के बाद से शहनाज गिल सलमान खान (Salman Khan) के काफी क्लोज रही हैं. इतना बड़ा ब्रेक मिलने के बाद भी शहनाज गिल का मानना है कि सलमान खान ने फिल्म दे दी है, इसका मतलब ये है कि सबकुछ सॉर्ट हो गया.
indianexpress.com के साथ इंटरव्यू के दौरान शहनाज गिल ने बताया, ‘मैंने शो के पहले हफ्ते में सलमान खान से कहा था कि सर मुझे ट्रॉफ नहीं चाहिए. मैं सिर्फ आपके साथ काम करना चाहती हूं. शायद उन्हें ये याद रह गया.’
इंडस्ट्री में एंट्री के लिए करनी पड़ती है मेहनत
शहनाज गिल ने बताया कि एक्टिंग कोई आसान काम नही है, जैसा कि लोग सोचते हैं. इसके लिए डेडिकेशन हार्ड वर्क और पैशन की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, ‘लोग कैजुअली कहते हैं कि हमें एक्टर बनना है. कई लड़कियां हैं, जिन्हें लगता है कि ये बहुत आसान है, लेकिन ऐसा नहीं है. ये एक मुश्किल टास्क है. इंडस्ट्री में एंटर करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है. बहुत धक्के खाने पड़ेंगे अगर तुम आउटसाइडर हो तो. अगर आपमें टैलेंट है, अगर आप यूनीक हैं, तब आप आगे बढ़ो. मेरी पर्सनैलिटी यूनीक थी तो मैं निकल गई.’
मेहनत करूंगी तो और फिल्में मिलेंगी
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी जर्नी मेरे हाथों में है. यह मुझ पर है कि मैं खुद पर कितना काम करना चाहती हूं. मैं अपनी लाइफ में क्या करना चाहती हूं. मैं किस तरह के कैरेक्टर करना चाहती हूं. मुझे लंबा रास्ता तय करना है. अगर मैं खुद पर मेहनत करूंगी तो मुझे फिल्में मिलेंगी. ऐसा नहीं है कि सलमान सर ने मुझे एंट्री दी है इसलिए सब कुछ ठीक हो गया. ये पूरी तरह झूठ है अगर लोगों को लगता है कि बॉलीवुड में एंट्री मिल गई है तो अब ये राइजिंग स्टार बनने जा रही है.’
इस दिन रिलीज होगी शहनाज की डेब्यू फिल्म
बताते चलें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की डेब्यू फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, पलक तिवारी, वेंकटेश और अन्य कई सितारे नजर आएंगे.