प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर कई चीजें वायरल होती रहतीं हैं। इसमें उनके छुट्टी न लेने को लेकर भी दावा किया जाता रहा है। अब आरटीआई (RTI) में खुलासा हुआ है कि देश की सत्ता सँभालने के बाद से पीएम मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली है। यानी कि वह बतौर पीएम बीते 9 साल से अधिक समय से लगातार काम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरटीआई कार्यकर्ता प्रफुल्ल पी शारदा ने 31 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अर्जी दाखिल कर पीएम मोदी की छुट्टियों से जुड़ी जानकारी माँगी थी। इसमें उन्होंने दो सवाल पूछे थे। पहला सवाल था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में कितने दिन उपस्थित रहे? दूसरा सवाल था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक वह विभिन्न कार्यक्रमों में कितने दिन उपस्थित रहे?
इस आरटीआई के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जवाब देकर कहा गया है कि पीएम मोदी हर समय ऑन ड्यूटी पर रहते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है। वहीं प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े सवाल के जवाब में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट में पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध है।
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2016 में भी आरटीआई दाखिल कर प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम की छुट्टी से जुड़ी जानकारी माँगी गई थी। तब भी PMO ने अपने जवाब में कहा था कि पीएम मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली। वह हमेशा ड्यूटी में रहते हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है। साथ ही हैशटैग के साथ लिखा है, “माई पीएम-माई प्राइड” यानि कि मेरा प्रधानमंत्री-मेरा अभिमान।
#MyPmMyPride pic.twitter.com/EPpkMCnLke
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 4, 2023
वहीं केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनवाल ने लिखा है, “जब कर्म की पूजा होती है तब देश समृद्ध होता है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सभी के लिए इसका उदाहरण हैं।”
When work is worship, the nation prospers ~ Hon’ble PM Shri @narendramodi ji is an example to all.#MyPmMyPride pic.twitter.com/z9Pu5kWiGw
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) September 4, 2023
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तेलंगाना के गडवाल से विधायक डीके अरुण ने एक्स पर लिखा है, “कार्यालय में अनुपस्थित दिनों की संख्या जीरो है। यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने पहले संबोधन में खुद को प्रधानमंत्री की जगह ‘प्रधान सेवक’ कहा था।”
𝑵𝒖𝒎𝒃𝒆𝒓 𝒐𝒇 𝒅𝒂𝒚𝒔 𝑨𝒃𝒔𝒆𝒏𝒕 𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒐𝒇𝒇𝒊𝒄𝒆: 𝒁𝑬𝑹𝑶
This is the reason why Shri @narendramodi Ji called himself ‘Pradhan Sevak’ instead of ‘Prime Minister’, in his first address from the Red Fort. 🇮🇳#MyPMMyPride pic.twitter.com/RWZ4lPE9hV
— D K Aruna (@aruna_dk) September 4, 2023