मुकेश अंबानी भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं ! अंबानी का परिवार में 2023 काफी खुशियों भरा साबित हो रहा है ! अंबानी परिवार में एक के बाद एक खुशियां दस्तक दे रही हैं ! जिसकी वजह से उनके घर में लगातार जश्न का माहौल बना हुआ है ! जिस वजह से पूरा अंबानी परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है ! इतना ही नहीं हर एक के चेहरे पर खुशी भी साफ झलक रही है ! हर इवेंट और फैमिली फंक्शन में पूरा अंबानी परिवार एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़ों में नजर आता है !
लेकिन हमेशा सबकी नजर मुकेश अंबानी पर आकर टिक जाती है ! क्योंकि उन्हें हमेशा वाइट कलर के सिंपल शर्ट में देखा जाता है ! जिसके बाद अक्सर लोगों के दिमाग में एक सवाल जरूर आता है कि आखिर इतने अमीर और प्रसिद्ध हस्ती होने के बावजूद भी मुकेश अंबानी हमेशा एक सिंपल से सफेद शर्ट में क्यों नजर आते हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए आपके इस सवाल का जवाब देने देने जा रहे हैं जो कि अब पूरी दुनिया के सामने आने वाला है !
हर महफ़िल में रखते है एक ही लुक
मुकेश अंबानी का सिंपल लुक हर महफिल में नजर आते हैं ! एक ही लुक में भारत के सबसे अमीर और जाने-माने दो मुकेश अंबानी जब भी कभी किसी इवेंट या बिजनेस मीटिंग या किसी फंक्शन में जाते हैं ! तो वह अक्सर सिर्फ सिंपल सी सफेद शर्ट में ही नजर आते हैं! जो बिल्कुल प्लेन होती है उस पर किसी भी तरह की कोई भी कढ़ाई या किसी भी तरह का डिजाइन नहीं बल्कि बिल्कुल प्लेन सिंपल सफेद शर्ट पहने हुए नजर आते हैं !
जो व्यक्ति अपने एक इशारे से करोड़ों की कंपनी को खरीद सकता है !और एक से बढ़कर एक चीजों को कुछ ही पलों में पा सकता है! वह हमेशा सादगी में क्यों नजर आते हैं ! जिसकी वजह से लोगों के मन में यह सवाल उठते हैं ! मुकेश अंबानी काले सिंपल लुक देख हर कोई एक बार जरूर सवाल करता है कि आखिर क्यों यह सिंपल शर्ट में नजर आते हैं !
जानिए क्या है सफेद शर्ट पहनने के पीछे की खास वजह
भारत में नहीं पूरी दुनिया में मुकेश अंबानी की लोकप्रियता ऐसी है कि सब लोग उनका मान सम्मान करते नजर आते हैं ! करोड़ों के मालिक होने के बावजूद भी मुकेश अंबानी सिंपल लाइफ और सिंपल कपड़े पहनना पसंद करते हैं ! उनके परिवार का हर एक सदस्य एक से बढ़कर एक महंगी और डिजाइनर कपड़ों में नजर आता है ! लेकिन मुकेश अंबानी अक्सर सफेद शर्ट में ही नजर आते हैं ! इसके पीछे की वजह अब सामने आ चुकी है !
उनके इस सफेद शर्ट के पीछे पहनने की खास वजह है कि सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है !जिसकी वजह से मुकेश अंबानी हमेशा सिंपल सफेद शर्ट में नजर आते हैं ! और मुकेश अंबानी ने अपने सिंपल लुक के पीछे की एक और खास वजह बताते हुए कहा कि उन्हें चमक-दमक ज्यादा सिंपल रहना पसंद है ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सच्चाई मुकेश अंबानी ने खुद सबके सामने बताई है !