सोशल मीडिया पर हमें कई अनोखी और क़ाबलियत भरी वीडियो देखने को मिल जाती हैं ! इन वीडियो को देखकर इस बात का साफ अंदाजा हो जाता है कि आज भी भारत देश में कितना टैलेंट भरा हुआ है ! हम एक ऐसे शख्स की बात कर रहे हैं ! जो सिर्फ पांचवी पास है और उन्होंने अपनी काबिलियत से खुद का एयरक्राफ्ट बना लिया है ! आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर-
राजस्थान में चुरी जिले के गांव में दससुसर के एक मकैनिक ने इस बात को साबित कर दिया ! कि अगर आपका निश्चय दृढ़ हो तो किसी भी तरह की रुकावट आपकी मंजिल के आगे नहीं आ सकती ! हम जिनकी बात कर रहे हैं वह मोबाइल रिपेयरिंग की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं ! लेकिन उन्होंने जो कर दिखाया है ! उसके बाद हर जगह चर्चा में बने हुए हैं ! दरअसल इन्होंने खुद का एयरक्राफ्ट बना लिया है जिसकी वजह से यह अप सुर्खियों में छाए हुए हैं ! कहा जाता है कि अगर इंसान ठान ले तो कुछ भी पा सकता है ! इसी तरह की कई कहावतों को इन्होंने साबित कर दिखाया है !
पांचवी पास युवक ने बनाया एयरक्राफ्ट
राजस्थान के इस मकैनिक ने अपनी काबिलियत से कमाल कर दिखाया है ! ऐसा कमाल पर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल हो सकता है ! क्योंकि इस शख्स ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की ! पांचवी पास होने के बावजूद इन्होंने अपना खुद का एयरक्राफ्ट बना लिया है ! बता दें कि यह यह शख्स कंप्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं ! अब जबरदस्त कारनामे के बाद राजस्थान का यह छोटा सा मैकेनिक आज हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है !
जाने क्यों किया एयरक्राफ्ट बनाने का फैसला
हर कहानी के पीछे हर एक सफलता के पीछे एक काफी संघर्ष भरी कहानी होती है ! उसकी शुरुआत से लेकर अंत तक की खुद में एक कामयाब कहानी होती है ! बात करें राजस्थान के पांचवी पास इस मकैनिक की तो बता दे कि इनका नाम ‘बजरंग’ है ! इन्होंने एयर क्राफ्ट बनाने के बाद इंटरव्यू के दौरान अपने एयरक्राफ्ट बनाने के पीछे की खास वजह बताई ! उन्होंने बताया कि एक बार जयपुर एयरपोर्ट पर घूमने गए थे ! लेकिन वहां पर सिक्योरिटी गार्ड ने इन्हें विमान को उड़ते हुए देखने से मना कर दिया ! उस समय बजरंग की आयु महज 25 वर्ष थी ! जब उन्होंने यह फैसला लिया कि अपना एयरक्राफ्ट बनाकर ही दम लेंगे और उसे उड़ाएंगे भी ! बजरंग के परिवार और उनके गांव वाले उनकी इस प्रतिभा के फैन हो गए हैं ! बात करें उनके पिता की तो वह खेती का काम करते हैं !
जाने एयरक्राफ्ट के निर्माण में लगे कितने साल
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में बताया गया है ! राजस्थान के पांचवी पास बजरंग को जयपुर में चौकीदार से मिले झटके के बावजूद उन्होंने खुद का एयरक्राफ्ट बनाने का फैसला किया ! इस एयरक्राफ्ट को उन्होंने बनाने के लिए उन्हें बनाने के लिए 8 साल लगे थे ! उनके लिए प्लेन बनाना आसान नहीं था ! इसके लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा ! 2 सीट वाले इस एयरक्राफ्ट को बढ़ाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी !
इन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि यह विमान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है ! और इसे बनाने के लिए उन्होंने अपनी दुकान से होने वाली कमाई का काफी हिस्सा खर्च कर दिया ! इसके अलावा उन्होंने अपने जान पहचान गांव वालों से आर्थिक सहयोग भी मांगा ! बजरंग ने बताया कि इन्हें इस पूरे एयरक्राफ्ट को बनाने में लगभग 1500000 रुपए का खर्च उठाना पड़ा !
इस कार का इंजन बना इनकी पसंद
एयरक्राफ्ट में ‘मारुति’ कार का इंजन लगाया गया है ! इस शख्स ने अपनी कमाल की काबिलियत दिखाते हुए अपने एयरक्राफ्ट में मारुति की वैगनआर कार का इंजन लगाया है ! बात करें विमान की बॉडी की तो उन्होंने एलुमिनियम , स्टील में लोहे से तैयार की की गई बॉडी को यूज किया है ! विमान के विंग एलुमिनियम से बनाए गए हैं और इसके अंदर का कवर अमेरिकन तिरपाल से बना हुआ है ! इन्होंने हर प्रकार का पदार्थ यूज किया है ! और बाहरी विंग्स के लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया है !
बात करें प्लेन के शीशों की तो उन्होंने प्लास्टिक का यूज किया है ! इस एयरक्राफ्ट में कुल 47 लीटर तक का पेट्रोल भरा जा सकता है !बजरंग का अपने एयरक्राफ्ट को लेकर दावा है कि यह 150 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है ! इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस विमान को ऑपरेट करने के लिए इसमें कंप्यूटर और मोबाइल में जीपीएस सिस्टम भी लगाया हुआ है !
उड़ान भरते देखने के लिए लोग है बेकरार
इनकी इस काबिलियत की तस्वीरें सामने आने के बाद हर किसी को अब इस विमान को उड़ते हुए देखने की बहुत इच्छा है ! लेकिन अब देखना यह है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय उनके एयरक्राफ्ट को हराने की उड़ने की अनुमति देता है या नहीं ! रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बजरंग के द्वारा बनाए गए इस अनोखे एयरक्राफ्ट को ‘परिहारा’ हवाई पट्टी पर आने की उड़ान मंत्रालय की ओर से अनुमति दी जाएगी ! अगर इन्हें अनुमति मिल गई और विमान में सब कुछ सही हुआ तो इसकी अनुशंसा नागरिक उड़न विभाग करेंगे !
हर एक अनोखे अविष्कार के पीछे एक प्रेरणादायक कहानी छुपी होती है ! यह कहानी हमें यह बताती है कि असफलता से भी सफलता हासिल की जा सकती है ! ज्यादा पढ़ा लिखा ना होने कारण भी ! आज राजस्थान के मैकेनिक बजरंग ने यह कमाल का एयरक्राफ्ट बनाया है ! अब हर किसी को इसके उड़ते हुए देखने की प्रतीक्षा है !