जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए अपने बयान से पलट गए हैं। मलिक ने कहा है कि उन्होंने झूठ बोला था। सत्यपाल मलिक ने यह बात वामपंथी प्रोपेगैंडा पोर्टल द वायर के साथ हुए एक इंटरव्यू में कही। इंटरव्यू शुक्रवार (14 फरवरी 2023) का सामने आया।
दरअसल, सत्यपाल मलिक ने जनवरी 2022 में कहा था कि अमित शाह ने उन्हें बताया है कि पीएम मोदी ने ‘अपना दिमाग खो दिया है’। द वायर के लिए इंटरव्यू कर रहे करण थापर ने सत्यपाल मलिक से प्रधानमंत्री को लेकर विवादास्पद बयान को लेकर बात की। इस बयान में सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कहा था, “मैंने उनसे कहा कि आपके लिए तो मरे थे। आप राजा बने हुए हो उनकी वजह से। खैर, झगड़ा हो गया मेरा। उन्होंने कहा कि अमित शाह से मिलो। मैं अमित शाह से मिला, उसने कहा “सत्यपाल, इसकी अकल मार रखी है लोगों ने। तुम बेफिकर रहो, मिलते रहो ये किसी न किसी दिन समझ में आ जाए।”
इस पर सत्यपाल मलिक ने न केवल यह स्वीकार किया कि उन्होंने यह बयान दिया था बल्कि अपने ही बयान से पलट गए। उन्होंने कहा, “मैंने अमित शाह से संबंधित बयान के बारे में पूरी तरह झूठ बोला था। उन्होंने मुझसे कभी कुछ नहीं कहा। मैं इस बयान को वापस लेता हूँ। उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा।” इसी मुद्दे को लेकर जब करण थापर ने सत्यपाल मलिक से दोबारा सवाल किया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह गलत थे।
Meghalaya’s Governor Sri. Satya Pal Malik is on record saying PM was ‘arrogant’ on the issue of Farmers & HM Amit Shah called the PM as ‘mad’
Constitutional authorities speaking about each other with such contempt!@narendramodi ji is this true?pic.twitter.com/M0EtHn2eQp
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 3, 2022
गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने जनवरी 2022 में हरियाणा के दादरी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान उन्होंने किसानों की मौत का मुद्दा उठाया था। लेकिन प्रधानमंत्री ने अहंकारपूर्ण तरीके से जवाब दिया। मलिक ने दावा किया था कि पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत 5 मिनट में ही बहस में बदल गई। मलिक का दावा था कि जब उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि किसान आंदोलन में 500 से अधिक किसान मारे गए हैं। इस पर पीएम नाराज हो गए और पूछा “क्या वे मेरी वजह से मर गए?”
सत्यपाल मलिक के इस बयान के बाद विपक्ष पीएम पर हमलावर हो गया था। लेकिन अब सत्यपाल मलिक के हालिया बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि उनके किसी भी बयान पर विश्वास नहीं किया जा सकता।
इस इंटरव्यू के दौरान सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले के लिए आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार को जिम्मेदार ठहराने की बजाए केंद्र सरकार की ओर से ‘लापरवाही’ को दोषी ठहराया। बता दें कि पुलवामा हमले में देश के 40 जवान बलिदान हो गए थे।
इंटरव्यू के दौरान द वायर के करण थापर और सत्यपाल मलिक दोनों ने ही कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गाँधी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल की लोकप्रियता आसमान छू रही है। इस इंटरव्यू के अंत में सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के बारे में भी निराधार दावे किए। मलिक ने दावा किया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी मर्जी से लोगों से मिल नहीं सकतीं। इसके लिए उन्हें एक सूची प्रधानमंत्री कार्यालय भेजनी पड़ती है। जहाँ से मंजूरी मिलने के बाद ही राष्ट्रपति लोगों से मिल पाती हैं।