दिल्ली के शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने समन जारी कर अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसे लेकर ‘आम आदमी पार्टी (AAP)’ केजरीवाल का बचाव करने में जुटी हुई है। इस बीच पार्टी नेता राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को आधुनिक दौर का महात्मा गाँधी बताया है। इसको लेकर नेटिजेन्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल, शराब घोटाला मामले की जाँच अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुँच गई है। समन के बाद उन्हें रविवार (16 अप्रैल, 2023) को सीबीआई के सामने पेश होना होगा। ऐसे में केजरीवाल का बचाव करते हुए राघव चड्ढा ने कहा है, “AAP नेता भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाने में जुटे हुए हैं। मुझे इस बात को कहते हुए कोई संकोच नहीं है कि अरविंद केजरीवाल आधुनिक युग के महात्मा गाँधी हैं। उनकी छवि पूरी तरह से बेदाग है।”
राघव चड्ढा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय नेटिजेन्स ने कई तरह के कंटेंट शेयर कर प्रतिक्रिया दी है:
नरोत्तम सिंह तोमर नामक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ससुरा इतिहास ही बदल डाला। सत्येंद्र जैन-भगत सिंह, सिसोदिया-बच्चों के चाचा (नेहरू) और अब केजरीवाल- महात्मा गाँधी। गजब का स्वतंत्रता का आंदोलन है ‘शराब माफियाओं’ का।”
🤣🤣ससुरा इतिहास ही बदल डाली🤣🤣
सत्येंद्र जैन… भगत सिंह
सुसुदिया …. बच्चों के चाचा (नेहरू)और अब केजरीवाल …. महात्मा गाँधी🤣🤣
गजबे स्वतन्त्रता का आंदोलन है “शराब माफियाओं” का🤣
— डाॅ नरोत्तम सिंह तोमर (@narottumst) April 15, 2023
‘व्हाट नेक्स्ट’ नामक यूजर ने ट्वीट कर कहा, “हम कैसे मान लें कि केजरिवाल जी महात्मा गाँधी हैं। जब एक गाल पर झापड़ पड़ा था तो उन्होंने दूसरा गाल आगे नहीं किया था।”
हम कैसे मान लें कि केजरिवाल जी महात्मा गांधी हैं, जब एक गाल पर झापड़ पड़ा था तो उन्होंने दूसरा गाल आगे नहीं किया था.. pic.twitter.com/eVo0gpDysP
— #WhatNext (@ThisNMore) April 15, 2023
एक यूजर ने लिखा, “बात तो सच बोल रहा है केजरीवाल मॉडर्न डे गाँधी है क्योंकि उसने आज के सेल्फ क्लेम्ड भगत सिंह (सिसोदिया) और राजगुरु (सतेंद्र जैन) को तिहाड़ में सड़ने के लिए छोड़ दिया।”
बात तो सच बोल रहा है केजरीवाल मॉडर्न डे गांधी है क्यूँकि उसने आज के सेल्फ क्लेम्ड भगत सिंह (सिसोदिया) और राजगुरु (सतेंद्र जैन) को तिहाड़ में सड़ने के लिए छोड़ दिया pic.twitter.com/yo82BQGsvh
— Gareeboo (@GareeboOP) April 15, 2023
लव चौहान नामक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, “शर्म कर लो राघव जी कुछ भी बोलने से पहले। वो महात्मा गाँधी थे उन्होंने आंदोलन खुद के और जनता के भरोसे लड़े थे और ये केजरीवाल जी तो अन्ना जी के आंदोलन को ही खा गए। बल्कि चट कर गए। हम राजनीति में नही आयेंगे। हम बंगला-गाड़ी नही लेंगे। हम सिक्योरिटी नही लेंगे। हम लोकपाल बिल लाएँगे। कहाँ है?”
शर्म कर लो राघव जी कुछ भी बोलने से पहले।
वो महात्मा गांधी थे उन्होंने आंदोलन खुदके और जनता के भरोसे लड़े थे और ये केजरीवाल जी तो अन्ना जी के आंदोलन को ही खा गए,बल्कि चट कर गए।
हम राजनीति में नही आयेंगे
हम बंगला गाड़ी नही लेंगे
हम सिक्योरिटी नही लेंगे
हम लोकपाल बिल लायेंगे
कहा है?— Love Chauhan (@lavachauhan) April 15, 2023
मनीष शर्मा नामक यूजर ने लिखा, “अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं, से लेकर केजरीवाल आज के महात्मा गाँधी है। हे भगवान। ये सब क्या क्या सुनने को मिल रहा है? राघव चढ्ढा जी दिल्ली की जनता आपके चुटकुले नहीं सुनना चाहती है, शराब घोटाले पर जवाब चाहती है।”
“अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं; से लेकर ‘केजरीवाल आज के महात्मा गांधी हैं”
हे भगवान !!
ये सब क्या क्या सुनने को मिल रहा है ?राघव चढ्ढा जी दिल्ली की जनता आपके चुटकुले नहीं सुनना चाहती है, शराब घोटाले पर ज़बाब चाहती है।@ArvindKejriwal @raghav_chadha
— Manish Mishra (@ManishMPahal) April 15, 2023
आजाद परिंदे नामक यूजर ने लिखा, “केजरीवाल महात्मा गाँधी है, सिसोदिया भगत सिंह है, आतिशी झाँसी की रानी है, दंगाई ताहिर हुसैन चंद्रशेखर आज़ाद है, चड्ढा राजगुरु है, तुम सुखदेव हो और कोई बचा है क्या?”
🤣🤣🤣🤣 केजरीवाल महात्मा गांधी है, सिसोदिया भगत सिंह है,, आतिशी झांसी की रानी है,, दंगाई ताहिर हुसैन चंद्रशेखर आज़ाद है, चड्ढा राजगुरु है, तुम सुखदेव हो और कोई बचा है क्या? @ANI @BJP4India @AamAadmiParty @INCIndia https://t.co/GCM816Zgqe
— 🚩 आजाद परिंदे 🚩 (@RaviPakhare10) April 15, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप नेताओं का अगला बयान – अरविंद केजरीवाल ने ही महात्मा गाँधी को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित किया था।”
Next statement of AAP leaders – It was Arvind Kejriwal who inspired Mahatma Gandhi to fight for freedom movement👇 pic.twitter.com/zNup5hMIFo
— Prashant Paleja (@caprashant1) April 15, 2023
आइए देखते हैं इसको लेकर शेयर किए गए कुछ मीम्स:
Arvind Kejriwal be like: Tu Bhagat Singh, Tu Azad, aur mein Gandhi! #KejriwalJhukegaNahi pic.twitter.com/idM5BCKSgb
— Simran Sharma (@sharmasimran_) April 15, 2023
#WATCH | Leaders of Aam Aadmi Party will keep struggling to make India the number 1 country in the world. Arvind Kejriwal is a modern-day Mahatma Gandhi with unimpeachable integrity: AAP leader Raghav Chadha pic.twitter.com/J6sjKP3BrK
— ANI (@ANI) April 15, 2023