उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (25 सितंबर, 2023) को राज्य के विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस मीटिंग में उन्होंने पुलिसकर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत देते हुए हर शिकायत पर बारीकी और गंभीरता से जाँच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान ही अम्बेडकर नगर जिले में दुपट्टा खींचे जाने से हुई छात्रा की मौत का भी जिक्र आया। इस दौरान CM योगी ने वहाँ के SP को फटकार लगाई और कार्यशैली को जल्द से जल्द सुधारने के लिए कहा।
दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री योगी पूरे प्रदेश में विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक से ले कर थानेदार स्तर के अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान अम्बेडकरनगर में नाबालिग हिन्दू छात्रा की मौत का मुद्दा सबसे चर्चित विषय रहा। वहाँ के पुलिस अधीक्षक IPS अजीत कुमार सिन्हा से किसी सवाल-जवाब के दौरान CM योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए। योगी ने SP से घटना के तुरंत बाद कड़ी कार्रवाई न करने की वजह पूछी तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तब मुख्यमंत्री ने कहा, “छात्रा का दुपट्टा खींचा गया। तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे क्या ?”
CM योगी ने SP से छात्रा का दुपट्टा खींचने की घटना में कार्रवाई में देरी की वजह पूछी। हाथरस में गोकशी को लेकर SP के दिए तर्क पर जमकर क्लास लगाई। जानिए 3 घंटे 10 मिनट चली CM योगी की कानून-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक में क्या-क्या हुआ?https://t.co/3jPV1RiyCp #Lucknow #CMYogi pic.twitter.com/eRCJuRPRNb
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 26, 2023
लगभग 3 घंटे 10 मिनट चली इस मीटिंग में थाना प्रभारी, डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद थे। एक-एक थानाक्षेत्र में हुए कामों की बारीकी से निगरानी हुई। इस दौरान प्रदेश में अच्छा काम करने वाले टॉप 10 सर्किल और फिसड्डी रहे 10 सर्किलों का भी आंकड़ा रखा गया। लापरवाह अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमें बर्खास्तगी की कार्रवाई करने पर मजबूर मत कीजिए।” इस दौरान अधिकारियों को महिला विरुद्ध अपराधों पर तत्काल एक्शन लेने के आदेश दिए गए।
इस मीटिंग में फील्ड पुलिसिंग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर खासा जोर दिया गया। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को शासन ने निर्देश जारी किए हैं कि वो जिले में महिला थाने की प्रभारी के अतिरिक्त कम से कम 1 अन्य थाने का प्रभार किसी महिला अधिकारी को सौंपें। बढ़ रहे साइबर अपराधों की समस्या को देखते हुए CM योगी ने बताया कि हर जिले में न सिर्फ साइबर थाने खोल दिए गए हैं बल्कि सभी थानों में साइबर डेस्क का भी गठन कर दिया गया है। बैठक में साफ कहा गया कि सभी थाने इस समय शासन की सीधी निगरानी में हैं और किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
Giving a fillip to women empowerment, #UPCM @myogiadityanath ordered that there will be one woman station house officer (SHO) in each district of Uttar Pradesh, apart from the one heading the Mahila thana (woman police station).
CM said, The women station house officers should… pic.twitter.com/6LrCwqtjDl
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 26, 2023
याद दिलाते चलें कि उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में शुक्रवार (15 सितंबर, 2023) को स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा की बाइक से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने शाहबाज़, अरबाज़ और फैज़ल को गिरफ्तार किया है।