तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन विरोधी बयान पर बीजेपी नेताओं ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर करारा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि वोटों की चाहत में यह गठबंधन हिंदुओं का विरोध कर रही है।
भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी समेत गठबंधन के सभी नेताओं की चुप्पी को शर्मनाक बताया। दिल्ली बीजेपी ने तमिलनाडु भवन के सामने प्रदर्शन भी किया है।
मंदिर घूमने वाले राहुल क्यों नहीं बोल रहे?
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, “उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ अपने बेशर्मी भरे बयान को दोहराया है। वे सनातन धर्म की तुलना डेंगू, कोरोना और मलेरिया से कर रहे हैं। लेकिन राहुल गाँधी खामोश हैं, जबकि यही राहुल गाँधी मंदिर-मंदिर घूमते हैं, जल चढ़ाते हैं, अपने गोत्र की बात करते हैं। इस मामले पर नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव भी चुप हैं। साफ है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए घमंडिया संगठन हिंदू धर्म का विरोध कर रही है। इनकी बुनियादी सोच हिंदू विरोधी है।”
#WATCH | This shameful silence by Rahul Gandhi, Congress president Mallikarjun Kharge and other leaders like Nitesh Kumar, and Tejashwi Yadav, is not only baffling, but shocking, to say the least. Rahul Gandhi, please speak up on this issue…: BJP leader Ravi Shankar Prasad… pic.twitter.com/O5HfPhwxP0
— ANI (@ANI) September 4, 2023
प्रसाद ने कहा कि स्टालिन की टिप्पणी हिंदुओं के खिलाफ नफरत और घृणा को बढ़ावा देती है। यह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए अपमानजनक है। भारत के संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है।
#WATCH | Delhi: BJP leader Ravi Shankar Prasad reacts on Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin’s ‘Sanatana Dharma should be eradicated’ remark, says, “Why Rahul Gandhi is silent on this issue…This whole bloc (INDIA alliance) can become anti-Hindu for votes.” pic.twitter.com/VV3hUsnP7O
— ANI (@ANI) September 4, 2023
अनुराग ठाकुर बोले- सनातन हमेशा रहेगा
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गए। हिंदुओं को मिटाने के ख्वाब पाले कितने ही राख हो गए। उन्होंने कहा, “घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें या ना रहें। सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाने के मकसद से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
#WATCH | Phagwara, Punjab: Union minister Anurag Thakur reacts on Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin’s ‘Sanatana Dharma should be eradicated’ remark. pic.twitter.com/6iZatkqdif
— ANI (@ANI) September 4, 2023
वहीं, वाराणसी में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उदयनिधि को ऐसा बयान देने से पहले सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ ऐसी बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
#WATCH | Varanasi, UP: Goa CM Pramod Sawant reacts on Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin’s ‘Sanatana Dharma should be eradicated’ remark.
“He (Udhayanidhi Stalin) should not make such type of statements. Strict action should be taken against him for his statement (Sanatana… pic.twitter.com/baDRomQ6Ki
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने एक सम्मेलन में कहा था, “ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीजें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा। सनातन भी ऐसा ही है।”